अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दूरस्थ देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुखाड़ स्थित खैर माता मंदिर में हरितालिका तीज का पर्व इस बार विवादों की भेंट चढ़ गया, जहां महिलाएं और ग्रामीण श्रद्धा से पारंपरिक पूजा-पाठ कर रहे थे, वहीं भोजपुरी गीत बजाने को लेकर विधायक के रिश्तेदार सहित गांव के एक युवक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा, मामला मंगलवार देर रात का है।
READ MORE: शराबी ट्रक चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदा, 6 की मौत, 4 घायल, नगर पालिका की लापरवाही उजागर
भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुखाड़ के खैर माता मंदिर में हरितालिका तीज पर ग्रामीण महिलाएं और युवतियां पूजा-अर्चना व पारंपरिक कार्यक्रमों में जुटी थीं। इसी दौरान विधायक के रिश्तेदार शुभम कोल और गांव के ही युवक मुकेश कोल के बीच भोजपुरी गाना बजाने को लेकर बहस छिड़ गई। शुरू में मामूली लग रहा यह विवाद कुछ ही देर में तीखी कहासुनी और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया। माहौल बिगड़ते देख मंदिर परिसर में मौजूद ग्रामीण और सरपंच को हस्तक्षेप करना पड़ा।
READ MORE: निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
स्थिति संभलते न देख गांव के लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर देवलौंद पुलिस अपने दल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाद शांत कराया। हालांकि रात में शांत हुआ यह मामला सुबह होते-होते फिर गरमा गया और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि हरितालिका तीज के कार्यक्रम के दौरान गाना बजाने को लेकर दो युवकों में कहा-सुनी हो गई थी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत करा दिया था। मामले की शिकायत आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें