पश्चिम चंपारण। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नई पहल की गई है। पश्चिम चंपारण जिले के स्कूलों में शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड और अनुशासन संबंधी नियम लागू किए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रविंद्र कुमार ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब शिक्षक विद्यालय में जींस, पैंट या टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे। शैक्षणिक कार्य के दौरान उचित और नियमित ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा।

विद्यालय में आई-कार्ड पहनकर ही उपस्थित होंगे

इसके साथ ही सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक अब विद्यालय में आई-कार्ड पहनकर ही उपस्थित होंगे। यही नियम शिक्षा विभाग की बैठकों के दौरान भी लागू होगा। आई-कार्ड बनाने का खर्च विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट से वहन किया जाएगा। यह कदम स्कूलों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

DEO ने निर्देश दिया

जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम होने की समस्या भी सामने आई है। इसको लेकर DEO ने निर्देश दिया है कि अब सभी स्कूल छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर विद्यालय प्रबंधन के पास होंगे, ताकि अनुपस्थित रहने पर तुरंत संपर्क किया जा सके। अगर कोई बच्चा लगातार स्कूल नहीं आता है तो उसके अभिभावकों से कारण पूछा जाएगा और स्थिति का पता लगाया जाएगा।

शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा हमारा लक्ष्य है कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आएं और उनकी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाए। इसके लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं, ताकि शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके। इस पहल के तहत विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट नियमित रूप से जिला शिक्षा कार्यालय को भेजें। साथ ही समय-समय पर अभिभावक बैठक आयोजित कर उन्हें बच्चों की पढ़ाई और स्कूल गतिविधियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें