CG Crime News : राम कुमार यादव, सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. भाइयों ने दृष्टिहीन नाबालिग बहन के साथ घिनौनी करतूत की है. आरोपी 1 साल तक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. पेट में दर्द और उभरपन के बाद इसका खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, गांव के दो ममेरे भाइयों ने दृष्टिहीन नाबालिग बहन के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया. जब पीड़िता को पेट में दर्द और उभारपन महसूस हुआ, तब उसने रोते-बिलखते अपने माता-पिता को आपबीती बताई. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी लगभग ढाई महीने से फरार है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.