Jamshedpur Girl Climbs High Tension Electricity Tower: जमशेदपुर में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नशे में धुत युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद युवती बार-बार बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करती रही। जब इस बारे में पुलिस को पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उससे नीचे उतरने की मन्नते करते रहें। वहीं दूसरी तरफ युवती बार-बार मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ नहीं तो मैं नीचे कूद जाउंगी की धमकी देते रही। आखिरकार पुलिस को टाटा कंपनी की मदद लेनी पड़ी और दो घंटे बाद लड़की का सफलतापूर्वत रेस्क्यू किया गया। दो घंटे तक चले युवती के हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला झारखंड के मरीन ड्राइव इलाके की है। यहां नशे में धुत युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद युवती टावर को पकड़कर एक कोने में बैठ गई।

इसके बाद युवती वहां से गुजरने वाले लोगों को पने बॉयफ्रेंड को बुलाने के लिए कहने लगी। ये देखते ही लोगों के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस पहुंची तो देखा कि युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढी हुई है। आनन फानन में पूरे शहर की बिजली काट दी गई। पुलिस ने लड़की को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की। युवती ने कहा कि बॉयफ्रेंड के आने के बाद ही हम नीचे उतरेंगे। पुलिस महकमा से उतारने की पूरी कोशिश करता रहा। उससे नीचे उतरने की मन्नते करता रहा। वहीं युवती बार-बार बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद पर अड़ी रही।

एक स्थानीय युवक हिम्मत दिखाते हुए पोल पर चढ़ा और लड़की से बात करने की कोशिश की तो लड़की ने कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ नहीं तो मैं कूद जाऊंगी। लड़की की इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अंत में टाटा स्टील से मदद मांगी गई और वहां से क्रेन मंगवाई गई। करीब डेढ़ घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टाटा स्टील कंपनी के क्रेन की मदद से रेस्क्यू टीम ने लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

खबर लिखे जाने तक पुलिस उसके बॉयफ्रेंड को खोज रही है कि आखिरकार उसका बॉयफ्रेंड है कौन, कहां रहता है। कैसे उससे संपर्क किया जाए. लड़की शराब के नशे में धुत थी। वह कुछ बताने को तैयार नहीं थी।  थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने कहा कि मामले की जांच हो रही है।  

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m