शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कारोबारी ने पहले 4 साल के बेटे को जहर दिया और फिर पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…

बता दें कि पूरा मामला रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी का है. जहां रहने वाले हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ने फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने से पहले कारोबारी ने 4 साल के बेटे को जहर खिलाया था. वहीं घटना की जानकारी तब हुई, जब परिवार के लोगों ने आवाज दी. जब कुछ जवाब नहीं मिला तो परिजन दूसरी मंजिल में उनके कमरे में पहुंचे. कमरे में पहुंचते ही परिजन चीख पड़े. पति-पत्नी की लाश अलग-अलग कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं चोर नहीं हूं’… चीखता रहा युवक, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग, तालिबानी सजा देने का VIDEO वायरल

वहीं 4 साल का बेटा कमरे के बेड पर पड़ा मिला, जिसे कंबल से ढका था. मासूम के मुंह से झाग निकल रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. जांच के दौरा पुलिस को 33 पन्नों के सुसाइड नोट के फोटो मिले हैं, जिनमें कई लोगों की देनदारी की बात लिखी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.