दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। इसी बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह उनके साथ है और इस बार वोट की चोरी करने की किसी भी कोशिश को जनता नाकाम कर देगी। तेजस्वी यादव ने कहा, “जनता का पूरा आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। जिस तरह से वोट की चोरी हो रही है, उससे जनता अब जागरूक हो चुकी है और अपने मत की रक्षा कर रही है। आने वाले चुनाव में भाजपा-NDA चाहे जितना जोर लगा ले, उनकी हर चाल नाकामयाब रहेगी। NDA का मतलब है नहीं देंगे अधिकार।
घेरने की पूरी रणनीति बना रहे
तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और NDA गठबंधन को घेरने की पूरी रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि राजद और महागठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, किसानों, युवाओं और आम जनता के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होंगे। एक ओर भाजपा और NDA सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाएगी, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव बेरोजगारी, महंगाई, और किसानों के मुद्दों को उठाकर जनता को साधने की कोशिश करेंगे।
नया जोश भर दिया
दरभंगा में तेजस्वी यादव के इस बयान ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है। उनके इस भाषण के बाद राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभा स्थल पर मौजूद लोग लगातार तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें