Ravichandran Ashwin Retirement: आर अश्विन अब आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ने बुधवार यानी 27 अगस्त 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान किया. अश्विन ने ये भी बताया कि उनका अगला कदम क्या होने वाला है.

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त चर्चा में हैं. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस दिग्गज ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अलविदा कह दिया है. इस स्टार बॉलर ने पिछले 17 सालों में कई यादगार स्पेल डाले. अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि भले ही उनका IPL करियर समाप्त हो गया हो, लेकिन अब वह दुनिया की अन्य टी20 लीगों में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

आर अश्विन ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लाता है. मेरा IPL सफर यहीं समाप्त होता है, लेकिन दुनिया की अन्य लीगों में इस खेल के नए पहलुओं को खोजने की शुरुआत अब होगी.’ अश्विन को फैंस प्यार से ऐश अन्ना बुलाते हैं. उनका ये फैसला फैंस को चौंका गया है.

आखिरी सीजन गया था बेकार

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 9.75 करोड़ रुपये में बड़ी वापसी करने वाले अश्विन का सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने नौ मैचों में केवल सात विकेट चटकाए. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि वो इस टीम से अलग हो सकते हैं. अब इस खबर पर अश्विन ने संन्यास लेकर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है.

आर अश्विन का आईपीएल करियर

अश्विन का IPL करियर बेहद शानदार रहा है. 38 साल के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 2009 में CSK के लिए डेब्यू किया और 16 सीजन में कुल 221 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 187 विकेट लिए. खास बात ये है कि अश्विन IPL इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. वो साल 2010 और 2011 में CSK की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा, जहां उन्होंने क्रमश, 13 और 20 विकेट झटके निकाले थे.

5 टीमों के लिए खेले अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement)

अश्विन 2015 तक चेन्नई के साथ रहे फिर 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट में शामिल हुए. 2017 का सीजन इसी टीम के लिए खेला, लेकिन फिर साल 2018 में वो पंजाब किंग्स में गए, जहां उन्हें कप्तानी भी मिली. इसके अलावा वो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले. अपने करियर में उन्होंने 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया.

अश्विन ने किस टीम के लिए निकाले सबसे ज्यादा विकेट?

आर अश्विन ने अपने आईपीएल में अधिकतर मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. वो 2009 से लेकर 2015 तक चेन्नई टीम का हिस्सा रहे. आखिरी बार यानी 2025 में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. उन्होंने चेन्नई के लिए 103 पारियों में 97 शिकार किए. राजस्थान के लिए 44 पारियों में 35 विकेट लिए थे. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर विकेट एमएस धोनी की कप्तानी में निकाले. उन्होंने धोनी की कप्तानी में 101 विकेट निकाले.

आर अश्विन ने अपने करियर में किसी टीम के लिए ज्यादा विकेट लिए

CSK के लिए 97 विकेट (103 पारियां)
RR के लिए 35 विकेट (44 पारियां)
PBKS के लिए 25 विकेट (28 पारियां)
DC के लिए 20 विकेट (28 पारियां)
RPS के लिए 10 विकेट (14 पारियां)