शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की निकिता लोधी 10 दिनों से लापता है। 21 साल की निकिता कॉलेज की फीस जमा करने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी वह अब तक नहीं लौटी है। पुलिस को उसका अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने निकली थी, जिसके बाद से वह लापता है। परिजनों और पुलिस की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। 

READ MORE: निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां

परिजनों ने भोपाल में डाला डेरा 

परेशान परिजन भोपाल में डेरा डाले हुए हैं और निकिता की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।  परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने के लिए समय मांगा है और डीजीपी कैलाश मकवाना को ज्ञापन सौंपकर जांच तेज करने की मांग की है। उनका कहना है कि जिस तरह अर्चना तिवारी को पुलिस ने ढूंढ निकाला, उसी तरह उनकी बेटी निकिता की तलाश भी की जाए। 

READ MORE: गर्भवती महिला के इलाज में हुई तांत्रिक क्रिया: ऑपरेशन थिएटर के सामने चला झाड़-फूंक का ड्रामा, बच्ची के हाथों में पकड़ाया नारियल और फिर…, Video Viral

महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल 

परिजनों ने भोपाल पहुंचकर सीएम मोहन यादव से गुहार लगाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू की है, और तेलंगाना से कुछ इनपुट मिलने की बात सामने आई है। हालांकि, अभी तक निकिता का कोई पक्का सुराग नहीं मिला है। इस मामले ने मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H