कुंदन कुमार/ पटना। भाजपा की फायरब्रांड विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बिहार की सियासत पर कई अहम बयान दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जदयू, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। श्रेयसी सिंह ने कहा कि जैसे बरसात के मौसम में मेंढक निकलते हैं, वैसे ही चुनाव के मौसम में कई नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने तंज कसा कि बिहार में जैसे ही चुनाव का समय आता है, विपक्षी नेताओं के दौरे शुरू हो जाते हैं।
एनडीए की पुरानी मांग रही
बिजली बिल माफी पर जदयू के वादों को लेकर श्रेयसी ने कहा कि यह एनडीए की पुरानी मांग रही है। मैं खुद दो बार विधानसभा में बिजली बिल माफी का मुद्दा उठा चुकी हूं। कई बार एनडीए की बैठकों में इस पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री को भी हमने ध्यान दिलाया, लेकिन वे हमारी नहीं सुन रहे और दूसरों की सुन रहे हैं श्रेयसी ने कहा। उन्होंने दावा किया कि जनता जानती है कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने और रोजगार सृजन जैसे काम किसके प्रयासों से हो रहे हैं।
मजबूती से केस लड़ना चाहिए
तेजस्वी यादव पर दर्ज FIR के सवाल पर उन्होंने कहा पहले भी तेजस्वी पर कई केस दर्ज हुए अब भी हो रहे हैं। अगर उन्हें डर नहीं लगता तो अच्छी बात है। उन्हें मजबूती से केस लड़ना चाहिए।
बिहारियों को बदनाम किया
प्रशांत किशोर पर श्रेयसी सिंह ने सबसे कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा आप जिन मुद्दों पर चुनावी नीति बना रहे हैं, उन्हीं मुद्दों पर आपने बिहारियों को बदनाम किया। आपने कभी बिहार के बारे में अच्छा नहीं कहा। विदेश में जाकर बिहारी का नाम खराब किया। बिहार के खिलाड़ी, युवा, पढ़े-लिखे लोग अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व से कहते हैं कि वे बिहारी हैं। लेकिन पीके अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए बिहारी की छवि खराब कर रहे हैं। ऐसा नेरेटिव मत बनाइए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें