पटना। राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सहपाठियों और शिक्षकों के बीच चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने अज्ञात कारणों से यह खतरनाक कदम उठाया। आग लगते ही स्कूल स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रा को किसी तरह बचाया और गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल उसकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर जमा हो गए

घटना के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। माहौल को काबू में करने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया ताकि बाहर से कोई अंदर न आ सके। वहीं घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर जमा हो गए।

छात्रा ने खुद को आग लगा ली

सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने भीड़ को शांत किया और स्कूल प्रशासन से घटना की पूरी जानकारी ली। अधिकारी छात्रा के सहपाठियों और स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन परिस्थितियों में छात्रा ने खुद को आग लगा ली।

घटना को लेकर दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। गर्दनीबाग थाने के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छात्रों व अभिभावकों को आश्वस्त किया जा रहा है।

पुलिस वालों के साथ भी मारपीट

गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है। बच्ची रोज की तरह सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई है। छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा है।
पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। सेंट्रल SP दीक्षा मौके पर पहुंची हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें