दिल्ली. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ सदस्यों के लिए खुशखबरी है. साल 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर में सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है.
अब सरकार के नए ऐलान के बाद ईपीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज़ मिलेगा जबकि 2017-18 में ब्याज़ दर 8.55 फीसदी थी. इन बढ़ी हुई दरों का फायदा छह करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को मिलेगा.
इंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) के लिए फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.65 फीसदी करने का निर्णय किया है.