नितिन नामदेव, रायपुर. कांग्रेस मतदाता सूची का परीक्षण करने जा रही है. इस पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार स्वीकार करने में अभी भी तकलीफ है. पहले ईवीएम पर सवाल उठाते थे. अब मतदाता सूची के हेर-फेर पर आ गए हैं. जनता के फैसले को कांग्रेस को स्वीकार करना चाहिए. मंत्री टंकराम ने कहा, कांग्रेस अभी भी अपने हार का बहाना कर रही है. कांग्रेस को परीक्षण कराना है तो करा लें.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटरों को ढूंढेगी कांग्रेस : हर विधानसभा के मतदाता सूची का परीक्षण करेंगे कांग्रेसी, सभी जिलाध्यक्षों को PCC ने जारी किया आदेश

बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मामले में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री ने जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों से बात की है. जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. करीब 200 लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट करना पड़ा है. करीब 6 लोगों को एयरलिफ्ट करवाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.

उन्होंने कहा, गीदम और बीजापुर के बीच का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. दरभा नाले में बस्तर घूमने गए पति-पत्नी और दो बच्चे कार सहित बह गए. चारों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री का निर्देश मिला है कि राहत और बचाव कार्य तेज किया जाए. अमले को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति नियम के मुताबिक दिया जाएगा. कलेक्टर के पास पर्याप्त फंड है.

जेम पोर्टल से खरीदी में गड़बड़ी की नहीं मिली है शिकायत : टंकराम वर्मा

जेम पोर्टल से खरीदी और ट्रैक सूट खरीदी में गड़बड़ी मामले पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा, हमारी सरकार में पारदर्शिता लाने के लिए जेम पोर्टल का उपयोग किया जाता है. कही गड़बड़ी ना हो इसकी निगरानी रखी जाती है. गड़बड़ी जैसी शिकायत हमारे तक नहीं पहुंची है. जो भी शिकायत मिलेगी उस पर जांच और कार्रवाई की जाएगी. जेम पोर्टल से ही खरीदी होती है, यह प्रक्रिया है, जिसे किनारे नहीं रखा जा सकता है.