22 Run in 1 ball Romario Shepherd: इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 की धूम है. इस सीजन के 13वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी ने गजब का कारनामा कर दिखाया. 1 गेंद पर 22 रन बटोर लिए.
22 Run in 1 ball Romario Shepherd: एक गेंद पर अधिकतम छह रन बनते देखे होंगे. कोई भी बैटर जब छक्का लगा देता है तो छह रन बना जाते हैं. अगर नो बॉल हो गई तब ये आंकड़ा 13 रनों तक पहुंच सकता है, लेकिन आपसे कहा जाए कि एक बॉल पर 22 रन बने तो आप चौंक जाएंगे, लेकिन यह सच है. यह कमाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में हुआ. यहां 26 अगस्त की रात सेंट लूसिया ग्राउंड पर गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया. में एक बॉल 22 रन बनाने में रोमारियो शेफर्ड ने कमाल किया, जो आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी टीम का हिस्सा थे.
दरअसल, मैच में टॉस जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स पहले बैटिंग करने उतरी थी. 15वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर थे. इस ओवर की तीसरी बॉल पर कुल 22 रन आए. यह ओवर
ओशाने थॉमस डाल रहे थे.
ऐसे बने 1 बॉल पर 22 रन (22 Run in 1 ball Romario Shepherd)
15वें की तीसरी बॉल ओशाने थॉमस ने नो फेंक दी. जिस पर कोई रन नहीं बना. फिर अगली बॉल वाइड हो गई.फिर अगली दो गेंदें नो बॉल डाली, दोनों पर शेफर्ड ने दो छक्के जड़ दिए. फिर जब थॉमस ने अगली गेंद सही डाली तो उस पर भी छक्का आया. मतलब ये की तीसरी बॉल ये लीगल थी. कुल रन जोड़ लिए जाएं तो 22 होते हैं. (NB1, WB1, NB6, NB6 B6) तीसरी बॉल कुछ इस तरह पूरी हुई.
मैच का लेखा जोखा
अगर मुकाबले की बात करें तो गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन किए, सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह टारगेट हासिल कर लिया. जीत के हीरो Ackeem Auguste रहे, जिन्होंने 35 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए. भले ही रोमारियो शेफर्ड की टीम हार गई हो, लेकिन उनके द्वारा 1 बॉल पर बनाए गए 22 रनों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
बेटे को समर्पित की पारी
रोमारियो शेफर्ड ने अपनी टीम के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे. उन्होंने तूफानी अंदाज में 34 बॉ पर 73 रन कूटे, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे. वो आखिर तक क्रीज पर रहे और नाबाद लौटे. उनकी ये पारी भले ही टीम को जीत नहीं दिला पाई, लेकिन शेफर्ड ने साबित कर दिया कि वो मौजूदा दौर के स्टार ऑलराउंडर हैं र टी20 में किसी भी नंबर पर आकर मैच का रुख पलट सकते हैं. उन्होंने ये पारी अपने बेटे को समर्पित कर दी, जिनका आज जन्मदिन भी था. पारी के बाद शेफर्ड ने कहा हां, आज मेरे बेटे रोमाल्डो का जन्मदिन है. उसने मुझे पांच विकेट लेने के लिए कहा था, लेकिन मैंने उसके लिए कुछ रन बनाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें