रायगढ़। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी कहलाने वाली रायगढ़ में आज से फिर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मधुर लय गूंजेगी. महाराजा चक्रधर सिंह की याद में इस साल भी चक्रधर समारोह 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट पर एक वीडियो साझा करते हुए देशभर के कला-प्रेमियों को आमंत्रित किया है. यह आयोजन आज 27 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक चलेगा.

CM साय ने किया ट्वीट

सीएम साय ने लिखा कि रायगढ़ की पुण्यभूमि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और कलाओं से परिपूर्ण है. यही वह धरती है जहां महाराजा चक्रधर सिंह जी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य को नई पहचान दी और रायगढ़ को कला की राजधानी बना दिया.

परंपरा, इतिहास और कला का संगम

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि चक्रधर समारोह केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह परंपरा, इतिहास और कलाओं की सुंदरता का अद्भुत अनुभव है. गणेशोत्सव से जुड़ा यह आयोजन आज भी भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की लय और माधुर्य से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध करता है.

महाराजा चक्रधर सिंह को श्रद्धांजलि

सीएम विष्णुदेव साय ने महाराजा चक्रधर सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल रायगढ़, बल्कि पूरे भारत को शास्त्रीय संगीत और नृत्य की नई पहचान दिलाई. यही कारण है कि चक्रधर समारोह आज वैश्विक पहचान बना चुका है.

कला-प्रेमियों से अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सांस्कृतिक यात्रा हर उस व्यक्ति के लिए खास है जो संगीत और नृत्य से प्रेम करता है. उन्होंने सभी कला-प्रेमियों से इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने और रायगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से जानने का आग्रह किया.