Michael Clarke Skin Cancer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपना दबदबा बनाए रखता आया है। वहां का शायद ही कोई बड़ा खिलाड़ी ऐसा रहा हो जिसने कोई बड़ा खिताब जीते बिना क्रिकेट को अलविदा कहा हो। इन्हीं दिग्गजों में एक नाम है माइकल क्लार्क का, जिन्होंने 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जिताया था, लेकिन अब यह महान क्रिकेटर गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

माइकल क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें त्वचा कैंसर (स्किन कैंसर) है। अपनी पोस्ट में लिखा “स्किन कैंसर सच है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया। अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं, ये एक फ्रेंडली रिमाइंडर है। रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसके लिए नियमित जांच करना जरूरी है। शुक्र है कि इस बीमारी के बारे में मुझे जल्दी पता चल गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को पहली बार 2006 में स्किन कैंसर का पता चला था। तब से अब तक उनकी करीब 20 बार सर्जरी हो चुकी है, जिनमें अलग-अलग हिस्सों से कैंसर हटाया गया। पिछले साल उनकी छाती से बेसल सेल कार्सिनोमा नाम के खतरनाक कैंसर को निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं, 2023 में उनके माथे और चेहरे से भी कई बार कैंसर हटाया गया। 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्किन कैंसर फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया और सनराइस कार्यक्रम में बताया कि वे साल में कम से कम दो बार स्किन चेकअप कराते हैं।

माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि लगभग हर बार मुझे शरीर से कुछ न कुछ हटवाना पड़ता है, खासकर चेहरे से क्योंकि मैंने धूप में बहुत समय बिताया है। अब तक मेरे शरीर से करीब 20 स्किन कैंसर हटाए जा चुके हैं। शुरुआत में मुझे डर लगता था, लेकिन फायदा ये हुआ कि मैंने कम उम्र में ही इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। अब मैं साल में कम से कम दो बार चेकअप जरूर करवाता हूं।

क्लार्क का शानदार टेस्ट और वनडे करियर

क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 198 पारियों से उन्होंने 8643 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 27 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है। वनडे की बात करें तो उन्होंने 245 मैचों में 7981 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 और घरेलू क्रिकेट में भी छोड़ा असर

क्लार्क ने भले ही ज्यादा टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले, लेकिन जो खेले उसमें उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। उन्होंने 34 टी20 मैचों में 488 रन बनाए और एक अर्धशतक जड़ा। घरेलू क्रिकेट में भी उनके आंकड़े बेहतरीन रहे। खास बात यह है कि क्लार्क दो बार 2007 में खिलाड़ी और 2015 में कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H