Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज बुधवार 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंची। यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत महागठबंधन दल के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि कल मंगलवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी यात्रा में शामिल हुए थे।

बीजेपी से कभी नहीं डरे तेजस्वी-एम.के. स्टालिन

यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम एम.के. स्टालिन ने कहा कि, हमारे नेता करुणानिधि और लालू यादव बहुत अच्छे दोस्त थे। लालू प्रसाद यादव देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं, क्योंकि वे भाजपा से कभी नहीं डरे। उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

बिहार और लोकतंत्र के लिए खतरा- डिप्टी सीएम

वहीं, एम.के. स्टालिन के बिहार पहुंचने और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने को लेकर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, आज बिहार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन आए हैं। यह लोकतंत्र के लिए और बिहार के लिए खतरा है कि वे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू परिवार को अपना समर्थन देने आ रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव ने इन लोगों को बुलाकर बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया है। यह लोग बिहार के लोगों के लिए अपशब्द कहने का काम करते रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव का परिवार उन लोगों का संरक्षण कर रहा है, जो बिहार का अपमान करते हैं।

उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता सब जानती है और सब देखती रही है। NDA के साथ बिहार की जनता है और दोनों युवराज जो लोकतंक्ष के लिए खतरा हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘गुजरात से शुरू हुआ वोट चोरी का खेल’, राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- पहले मैं नहीं बोलता था, लेकिन अब…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें