यत्नेश सेन, देपालपुर। इन दिनों श्वेताम्बर जैन समाज का पर्युषण महापर्व चल रहा है। जिसके चलते जिनालयों में श्रद्धा और सैलाब के साथ भक्तों की आस्था और भक्ति देखने को मिल रही है। वहीं पर्युषण पर्व के चलते अलग-अलग दिन भगवान की एक से बढ़कर एक रंग रचना श्रृंगार किया जा रहा है। 

भगवान महावीर स्वामी जी का 21 सौ सिक्कों से श्रृंगार

देपालपुर के बड चौक स्थित भगवान महावीर स्वामी जी के मंदिर पर 21 सो सिक्कों से विशेष श्रृंगार किया गया। जिसमें 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों से भगवान महावीर स्वामी का श्रृंगार कर अंग रचना बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।

भगवान का लक्ष्मी रूपी श्रृंगार 

भक्तों ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन अलग-अलग एक से बढ़कर एक अंग रचनाकार श्रृंगार किया जा रहा है। लेकिन हमने सोचा क्यों ना कुछ अलग किया जाए। सबको लक्ष्मी प्रिय होती हैं और हमने सोचा कि भगवान का भी श्रृंगार लक्ष्मी रूपी सिक्कों से किया जाए। उसी के चलते अलग- अलग रुपए के सिक्के मिलाकर 21 सौ के सिक्कों से भगवान महावीर स्वामी का श्रृंगार किया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H