रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे (Swami Vivekananda Airport) पर आज सुबह आने वाली 2 प्रमुख फ्लाइट्स को खराब मौसम के चलते अलग-अलग शहरों में डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली से रायपुर आ रही Air India की फ्लाइट A12793 को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया. जबकि कोलकाता से रायपुर आरही Indigo फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. भुवनेश्वर में फंसे हवाई यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

Bihar new airports
Bihar new airports

एयर इंडिया की फ्लाइट A12793, जो दिल्ली से रायपुर सुबह 8 बजे लैंड करने वाली थी, अचानक लैंडिंग से पहले ऊपर उठी और खराब मौसम के चलते भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतारी गई. यात्रियों के अनुसार, विमान जैसे ही रायपुर एयरपोर्ट के करीब पहुंचा, तभी अचानक लैंडिंग रोक दी गई और विमान ऊपर उठ गया. इससे यात्रियों में घबराहट फैल गई.

भुवनेश्वर पहुंचने के बाद यात्रियों ने एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट पर हंगामा किया. उनका आरोप था कि एयरलाइन की ओर से समय पर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई. बाद में एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और सुबह 9:30 बजे भुवनेश्वर से रायपुर के लिए दोबारा उड़ान भरी जाएगी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया और आवश्यक मदद उपलब्ध कराई गई.

कोलकाता-रायपुर इंडिगो फ्लाइट नागपुर डायवर्ट

इसी दौरान, इंडिगो की कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भी मौसम खराब होने के कारण नागपुर एयरपोर्ट की ओर भेजा गया. हालांकि, इंडिगो की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रही. नागपुर में रुके यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार रायपुर पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रायपुर एयरपोर्ट पर मौसम की वजह से फ्लाइट डायवर्शन कोई नया मामला नहीं है. जनवरी 2023 में भी एयर इंडिया और इंडिगो की दो फ्लाइट्स को क्रमशः नागपुर और भुवनेश्वर की ओर डायवर्ट करना पड़ा था. उस समय भी वजह कम दृश्यता ही बताई गई थी.

यात्रियों की नाराजगी और मांग

भुवनेश्वर और नागपुर में फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और एयरलाइंस से समय पर सूचना और बेहतर सुविधाओं की मांग की. कई यात्रियों ने मुआवजे की भी मांग उठाई.

सूत्रों के अनुसार, डायवर्टेड दोनों फ्लाइट्स करीब ढाई घंटे की देरी से रायपुर पहुंचीं और इसके बाद पुनः अपने गंतव्य यानी दिल्ली और कोलकाता के लिए रवाना हुईं.