रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर साइकिल पर निगम के अधिकारियों के साथ कई वार्डों में साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे. भ्रमण के दौरान घुटरापारा के एक निजी गोदाम के बाहर कचरा का अंबार देख कचरा फेंकने पर संबंधित व्यक्ति पर 20 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों के साथ गुरुनानक चौक से मायापुर, चांदनी चौक, घुटरापारा, महामाया मंदिर, रिंग रोड बौरीपारा होते हुए केना बांध तक के क्षेत्र में सड़क सफाई कार्य का निरिक्षण किया.
कलेक्टर ने यहां निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को नगर के समस्त वार्डों में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए हैं.भ्रमण के दौरान घुटरापारा के एक निजी गोदाम के बाहर कचरा का अंबार देख कचरा फेंकने पर संबंधित व्यक्ति पर 20 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए.वहीं एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया और जहां लगातार अनुपस्थित रहने के कारण दो सदस्यों को कार्य से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए. उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक को शहर के वार्डों के साथ ही मुख्य सड़कों में साफ-सफाई पर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
देखिए वीडियो…