दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस ने ओमनी वैन को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और वैन में सवार दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह मामला ओड़गी थाना क्षेत्र का है।

घटना भैयाथान मुख्य मार्ग पर कालामांजन के पास हुई। बस ने ओमनी वैन को तेज़ रफ्तार में टक्कर मारी, जिससे वैन पलट गई और लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।