अंबानी परिवार के घर पधारे गजानन, बप्पा के रंग में रंगे अनंत-राधिका

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है, वहीं अंबानी परिवार में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे और बहू अनंत-राधिका ने धूमधाम से गणपति जी का वेलकम किया है.

सोशल मीडिया पर जश्न की फोटोज और वीडियोज भी खूब वायरल हो रही हैं.

वायरल वीडियो में अनंत और राधिका अपने घर के बाहर खड़े होकर बप्पा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.

अंबानी परिवार ने बप्पा के वेलकम के लिए पूरे एंटीलिया को कलरफुल लाइटों से सजाया हुआ है

अनंत और राधिका ने बप्पा का वेलकम कर भव्य पूजा की और आर्शीवाद भी लिया.

मोरेगांव गणपति मंदिर: पुणे का स्वयंभू अष्टविनायक, जहां गणेश बप्पा खुद प्रकट हुए