चित्रकूट। जिले के थाना पहाड़ी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बागे नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम चौकीदार ने नदी किनारे शव देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष
मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान में मदद के लिए विशेष निशान बताए गए हैं—दाहिने हाथ की हथेली के पीछे “ॐ” का टैटू और कलाई पर दिल का निशान, जिस पर “दिल” लिखा हुआ है। महिला के कानों में छोटे झुमके और गले में काला धागा भी मिला।
READ MORE: चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत, एक माह पहले पैरोल पर आया था घर
चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतका की गर्दन, कमर और पैरों में मिट्टी व बालू से भरी बोरियां बांधी गई थीं। प्रथम दृष्टया शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें