Munger Road Accident: बिहार के मुंगेर जिले में रील बनाने के चक्कर में सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-नेशनल हाईवे 80 पर कल्याणपुर फुलकिया के पास हुई।

खड़ी बस से जा टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे रील बना रहे थे और बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुमारपुर निवासी शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरा युवक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीनों मृतक और घायल छात्र दसवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पर मृतक आनंद के मामा धनराज ने बताया कि, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे और वीडियो बनाने के दौरान यह दुर्घटना हुई।

हादसे पर मुंगेर एसपी का बयान

हादसे पर मुंगेर एसपी ने कहा कि, सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन युवा लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने अपील की कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट जरूर पहनें, ट्रिपल सवारी और ओवरस्पीडिंग से बचें, साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम युवाओं के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मानवता को झकझोर देने वाली घटना आई सामने, डायन बताकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी का मुंडन कर घुमाया

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें