कौन हैं MLA नौक्षम चौधरी? जिनके बयान पर विवाद, वीडियो वायरल
राजस्थान बीजेपी की विधायक मोक्षम चौधरी का एक बयान विवादों का कारण बन रहा है
क्या है MLA नौक्षम चौधरी का बयान
नौक्षम
साफ तौर पर कह रही है कि उनके भरतपुर संभाग के विधायकों ने कांग्रेस के लगाए प्रधानों को हटा कर उसकी जगह भाजपा के नेताओं को बैठा दिया है
अब राजस्थान में बीजेपी की एक विधायक के बयान के बाद कांग्रेस को फिर से इस मुद्दे को उठाने का मौका मिल गया है
कौन हैं नौक्षम चौधरी ?
राजस्थान में भरतपुर जिले कामां से बीजेपी से नौक्षम चौधरी विधायक हैं, नौक्षम की मां हरियाणा काडर में ऑफिसर हैं और पिता रिटायर जज हैं
वहीं, नौक्षम ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ी हैं
मोरेगांव गणपति मंदिर: पुणे का स्वयंभू अष्टविनायक, जहां गणेश बप्पा खुद प्रकट हुए
Learn more