Voter Adhikar Yatra: दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जहां एक ओर सियासी माहौल गर्म था, वहीं दूसरी ओर जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर अपनी ‘यात्रा’ निकाल ली। नतीजा यह हुआ कि राजद के कई बड़े नेताओं के पर्स और मोबाइल फोन गायब हो गए।
अली अशरफ फातमी का पर्स हुआ चोरी
इस चोरी की सबसे बड़ी मार पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अली अशरफ फातमी पर पड़ी, जिनका पर्स अज्ञात बदमाश उड़ा ले गए। वहीं, राजद नेता भोला सहनी का मोबाइल और पर्स चुराने की कोशिश में एक युवक भीड़ द्वारा रंगेहाथ पकड़ लिया गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई घटना
खुद फातमी ने मीडिया को बताया कि, यह घटना सिर्फ उनके साथ ही नहीं, बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई है। उन्होंने कहा कि भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने जेब काटकर मोबाइल और पर्स चोरी किए। इस घटना से कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था नाकाम साबित हुई है। सवाल यह उठ रहा है कि जब नेताओं तक की जेब सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
ये भी पढे़ं- रेड्डी और स्टालिन के बिहार आने पर आग बबूला हुए ललन सिंह, तेजस्वी यादव से पूछा ये तीखा सवाल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें