आदित्य मिश्र, अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी रामऔतार यादव की पत्नी किरन यादव (पांच बच्चों की मां) एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। परिजनों का आरोप है कि वह सहजीपुर गांव के एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई है और अब तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
राम औतार यादव ने बताया कि उनकी पत्नी 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिवारजन लगातार उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थक-हारकर पति ने संग्रामपुर थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
READ MORE: ये इश्क है या फिर ‘बेशर्मी’! 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, पति से 3 लाख लेकर भांजे के साथ हुई नौ दो ग्यारह, फिर…
परिजनों के अनुसार, फरार हुई महिला के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को तय है। दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है। इस संबंध में कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। महिला की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें