लखनऊ. हेमा मेडिको एजेंसी के मालिक हिमांशु अग्रवाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. हिमांशु के गोदाम से बीते 24 अगस्त को बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां मिली थी. छापा रुकवाने के लिए हिमांशु ने एक करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की थी. अब यूपी एसटीएफ ने नकली दवाओं के भंडारण और विक्रय के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी एसटीएफ और एफएसडीए ने ये संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपी विभिन्न कंपनियों की नकली दवाइयों की बिक्री करता था. टीम ने मौके से 500-500 रुपये की 200 गड्डियां भी बरामद की थी. यूपी एसटीएफ ने आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य थप्पड़ कांड : समाज में आक्रोश, प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप

बता दें कि छापेमारी टीम ने करीब 2.50 करोड़ रुपये की नकली दवाएं सीज की थी. वहीं कई गोदाम भी सील किए गए थे. इसी कार्रवाई के दौरान हेमा मेडिको के मालिक ने टीम को 1 करोड़ रिश्वत देने का प्रयास किया था. छापेमारी में टीम ने 2.50 करोड़ की दवाएं सीज की थी. जिसमें Glenmark, Zydus, Sun Pharma, Sanofi के प्रोडक्ट भी शामिल थी. चेन्नई से लखनऊ तक फैले दवा के इस नेटवर्क को बेनकाब किया गया है. ये कारोबार 11 राज्यों में फैला हुआ है.