प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में हुए एक सड़क हादसे में आज बुधवार को 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र सोनहन से कोचिंग कर बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में दूसरे बाइक संग उसकी टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक घर का एकलौता था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला भभुआ सदर अस्पताल, मामला सोनहन थाना क्षेत्र के सादे कवई गांव का है।
बाइक की आमने-सामने टक्कर में मौत
मृतक छात्र सोनहन थाना क्षेत्र के तमाड़ी गांव निवासी अजय चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ गोलू कुमार बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मीरीया पंचायत समिति प्रतिनिधि रिंकू कुमार ने बताया कि, मृतक भभुआ टाउन हाई स्कूल का दसवीं क्लास का छात्र है, जो आज सुबह सोनहन से कोचिंग कर के अपने दो मित्रों के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी सादे कवई गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक में बाइक की जोरदार टक्टर हो गई।
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
जहां इसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन फिर भी वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से इसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दो दोस्तों को थोड़ी बहुत चोट आई थी जिसका इलाज किया गया है, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुआवजे की मांग
रिंकू कुमार ने बताया कि, मृतक घर का एक ही बेटा था। बाकी तीन बहने हैं। इस घटना से उसके घर का चिराग बुझ गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से इसलिए उसके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया की दीवानगी बनी जानलेवा, खड़ी बस से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें