Baba Ramdev on Aniruddhacharya: योगगुरु बाबा रामदेव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयानों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा कि जो व्यक्ति देश और समाज के लिए किसी क्षेत्र में योगदान नहीं देता, वह सनातन धर्म का गुरु नहीं हो सकता और ऐसे लोगों को गुरु कहना बंद कर देना चाहिए।
गुरु का असली मापदंड
बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म का सच्चा गुरु वह है जिसने देश की इंडस्ट्री, हेल्थ और एजुकेशन में योगदान दिया हो। उन्होंने कहा, “भारत को भारत बनाने में अगर किसी का योगदान नहीं है, तो उसके बकवास करने का कोई अधिकार नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में चरित्रता, पवित्रता और पुरुषार्थ होना जरूरी है। कई लोग केवल प्रवचन के नाम पर ’प्रवंचना’ करते हैं, जिसमें न तो तथ्य होते हैं, न विज्ञान, और न ही सच्चाई। ऐसे बयानों को बोलना बंद करना चाहिए।
महिलाओं और आचरण पर बयान
अनिरुद्धाचार्य के कथनों के संदर्भ में, बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी वर्ग, पुरुष या महिला की निंदा करना गलत और ओछी बात है। उन्होंने स्पष्ट किया, “आचरण हर किसी में होना चाहिए। किसी को भी टारगेट करके ओछी बातें करना खुद में ओछापन है। कोई सभ्य व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता।”
बाबा रामदेव ने आम लोगों से भी कहा कि किसी की घटिया निंदा करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि उम्र या पद किसी को किसी की आलोचना करने का अधिकार नहीं देता। उनका संदेश साफ था: “भारत के सनातन धर्म को मजबूत बनाओ।”
ट्रंप के टैक्स और टैरिफ पर टिप्पणी
बाबा रामदेव ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका की अपने देश में प्रोडक्शन बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। अमेरिका में मजदूरी और संसाधन महंगे होने के कारण वहां उत्पादन महंगा हो गया है। इसलिए वे टैरिफ लगाकर विदेशी उत्पादों के देश में आने को रोकना चाहते हैं। बाबा रामदेव ने इस पर जोड़ा कि भारत को भी अपने उत्पादन और आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना चाहिए ताकि देश मजबूत बने।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H