अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने एक ढाबे पर काफिला रुकवाया और कचौरी का स्वाद चखा। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर दुकान संचालक और ग्राहक उत्साहित हो उठे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को उज्जैन प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान ढाबा रोड स्थित प्रसिद्ध श्री सांवरिया कचौरी भंडार पर अपना काफिला रुकवाया और कचौरी का स्वाद लिया। सीएम ने व्यापारी से चर्चा भी की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल की भावना के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव: CM डॉ. मोहन बोले- “आध्यात्मिक सीमाएं किसी भौगोलिक सीमा से बंधी नहीं, भारत ही आत्मा के विकास का केंद्र”
उन्होंने कहा कि लोकल व्यवसाय और उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री का यह अंदाज़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना गया। कई लोगों ने मौके पर तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं सीएम डॉ मोहन ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम: खजराना मंदिर समिति ने भक्तों का कराया 2 करोड़ का बीमा, भगदड़ या किसी भी आपात स्थिति के लिए हुआ इंश्योरेंस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें