Bihar Top News Today 27 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 27 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

‘तेजस्वी ने बिहार की जनता को मारा तमाचा’

कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा में दक्षिण भारत के नेताओं को बुलाने पर प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर निशाना साधा है। पीके ने कहा कि, आज बिहार में आकर (रेवंत रेड्डी, एम. के. स्टालिन) वोट मांग रहे हैं। उन्हें यह हिम्मत कहां से मिली। यह हिम्मत तेजस्वी ने दी है। जिन्होंने उन्हें बुलाकर बिहार की जनता को तमाचा मारा है। इस कदम ने कांग्रेस और तेजस्वी का चरित्र भी दिखा दिया है। पढ़ें पूरी खबर…..

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जेबकतरों की एंट्री!

दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जहां एक ओर सियासी माहौल गर्म था, वहीं दूसरी ओर जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर अपनी ‘यात्रा’ निकाल ली। नतीजा यह हुआ कि राजद के कई बड़े नेताओं के पर्स और मोबाइल फोन गायब हो गए। पढ़ें पूरी खबर…….

राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज बुधवार 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने कहा कि, 2014 से पहले ये (वोट चोरी) गुजरात में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि, गुजरात मॉडल आर्थिक मॉडल नहीं है, गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे ये लोग (बीजेपी) 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए। पढ़ें पूरी खबर…..

मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला

नालंदा जिले में आज उस वक्त भारी बवाल मच गया, जब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा बलों ने दोनों नेताओं को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर………

स्कूल में छात्रा ने खुद को लगाई आग

राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सहपाठियों और शिक्षकों के बीच चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर…..

हम 50 साल सत्ता में रहेंगे- गिरिराज सिंह

राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते हैं और यही उनकी राजनीति का मुख्य आधार बन गया है। गिरिराज सिंह ने कहा राहुल गांधी झूठ बोलते हैं। हम जरूर 50 साल सत्ता में रहेंगे, लेकिन अपने काम के बल पर रहेंगे। आप झूठ बोलते रहिए, जनता आपको उसी तरह किनारे कर देगी। पढ़ें पूरी खबर…..

श्रेयसी सिंह ने PK को बताया बरसाती मेंढक

भाजपा की फायरब्रांड विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बिहार की सियासत पर कई अहम बयान दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जदयू, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। श्रेयसी सिंह ने कहा कि जैसे बरसात के मौसम में मेंढक निकलते हैं, वैसे ही चुनाव के मौसम में कई नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर……

शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया जदयू कार्यालय का घेराव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार सड़क पर उतर रहे हैं। कभी STET परीक्षा आयोजित करने की मांग तो कभी TRE 4 परीक्षा को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आज पटना में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, जब बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जदयू कार्यालय के सामने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर…..

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर PMCH के इंटर्न डॉक्टर

बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर डालते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के इंटर्न डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। मंगलवार से शुरू हुई हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर….

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

नवादा से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात को हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी गांव में 70 वर्षीय गया मांझी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनकी पत्नी पर डायन होने का शक जताकर भीड़ ने क्रूरतम बर्ताव किया। महिला का सिर मुंडवा कर, चूना लगाकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। आरोप है कि दोनों को नग्न कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया। पढ़ें पूरी खबर…….

ये भी पढ़ें- रेड्डी और स्टालिन के बिहार आने पर आग बबूला हुए ललन सिंह, तेजस्वी यादव से पूछा ये तीखा सवाल