Rajasthan News: राजस्थान में बीते कई दिनों से हुई भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। कई बांध ओवरफ्लो हो गए और पानी के बढ़ते स्तर ने जान-माल को नुकसान पहुंचाया। इसी बीच बालोतरा में लूनी नदी में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप (बोलेरो) पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन अभी भी लापता हैं।

जोधपुर परिवार के साथ हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शेरगढ़ थानाक्षेत्र के नरसिंगपुरा निवासी पेंपारराम अपने परिवार के साथ जसोल स्थित रानी भटियाणी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जीप में उनके साथ पत्नी मिरोदेवी, 8 महीने का बेटा, पुत्री उर्मिला और पूजा, मां कबुदेवी, ड्राइवर देवाराम और भोपाजी राणीदान सिंह सवार थे। दो बेटियों के बाद बेटे के जन्म पर परिवार मंदिर दर्शन के लिए निकला था।
रपट से नदी में गिरी जीप
बालोतरा-जसोल के औद्योगिक क्षेत्र मार्ग पर जीप रपट से लूनी नदी में गिर गई और पानी में डूब गई। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, जीप में आठ लोग सवार थे। इसमें से एक युवक तैर कर बाहर आ गया, जबकि चार लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकाला। तीन लोगों की मौत हुई।
तीन लोग अभी भी लापता
जीप में सवार तीन लोग पेंपारराम की मां कबुदेवी, आठ महीने का पुत्र और भोपाजी राणीदान अभी भी लापता हैं। ड्रोन की मदद से नदी में तलाश जारी है। खोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम दोनों लापता लोगों की खोज में जुटी हैं।
रपट पर आवागमन बंद करने की अपील
पिछले दो दिनों में पाली, जालोर और जोधपुर में हुई तेज बारिश के बाद लूनी नदी में फिर से पानी का बहाव बढ़ गया। बालोतरा-जसोल मार्ग की रपट पर करीब दो फुट पानी बह रहा था। ड्राइवर ने बहते पानी में जीप उतार दी, जिससे वह रपट से नदी में गिर गई। हादसे के बाद कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंचे और नदी की रपट पर बहाव वाले क्षेत्रों में आवागमन बंद रखने और सतर्क रहने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी