US tariff effect on Rajasthan: अमेरिका में ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 27 अगस्त से लागू हो गई है। इसका असर भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामान पर पड़ेगा, जिनकी कुल वैल्यू 48.2 अरब डॉलर है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहेगा, क्योंकि राज्य से अमेरिका को बड़े पैमाने पर सामान भेजा जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट और वस्त्र उद्योग के निर्यातक अमेरिकी टैरिफ को लेकर गंभीर चिंता में हैं। उन्हें डर है कि इससे अमेरिका को होने वाले निर्यात में 50% तक की कमी आ सकती है। जयपुर में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं, जो मुख्य रूप से अमेरिका के लिए निर्यात केंद्र हैं।

ज्वेलरी उद्योग पर संकट
पिछले दो वर्षों में राजस्थान के ज्वेलरी निर्यात में पहले से ही 30% की गिरावट आई है। वर्ष 2023-24 में ज्वेलरी का निर्यात 82,000 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में घटकर 60,000 करोड़ रुपये रह गया।
जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट्स प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा, अतिरिक्त ड्यूटी की वजह से हमारा आधा निर्यात घट जाएगा और खरीदार यूरोपीय देशों से खरीदने लगेंगे।
हैंडीक्राफ्ट और रेडीमेड वस्त्र उद्योग पर खतरा
एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के पूर्व प्रमुख दिलीप बैद ने बताया कि इस क्षेत्र में निर्यात घटने से छंटनी का बड़ा खतरा है। राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में 5-6 लाख लोग काम करते हैं, जिनमें से कई नौकरियां 50% टैरिफ के कारण जा सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रेडीमेड कपड़ों के सेक्टर पर भी गंभीर असर पड़ेगा। इस सेक्टर में 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
गारमेंट एक्सपोर्टर्स ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष रक्षित पोद्दार ने कहा, असर बहुत व्यापक होगा। ज़्यादातर कंपनियां एमएसएमई क्षेत्र की हैं, जिन पर बड़ा दबाव आएगा। ऑर्डर रद्द होंगे और कुछ फैक्ट्रियां बंद भी हो सकती हैं। इससे जुड़े डाइंग, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों को भी चोट लगेगी। कई निर्यातकों को अपने कर्ज और एडवांस लौटाने में समस्या होगी। रेडीमेड वस्त्र क्षेत्र में 50% नौकरियों के जाने का खतरा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘बिहार में चल रही सत्ता-विरोधी लहर’, दूसरे चरण के मतदान से पहले दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा, कहा- नई दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार मतदाता
- CM रेखा गुप्ता का ऐलान; दिल्ली में अगले महीने 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे
- Rajasthan News: अंता उपचुनाव; प्रचार थमा, आज डोर-टू-डोर संपर्क का आखिरी दिन; कल 268 बूथों पर होगा मतदान
- दहेज प्रताड़ना के बाद आत्महत्या करने वाली माही को समाज ने दी श्रद्धांजलि: पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल
- CG Accident News : अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और बुजुर्ग की मौत, कार चालक गिरफ्तार
