UP WEATHER TODAY.  उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक थमने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में तीन दिनों तक मानसून निष्क्रिय रहेगा. हालांकि, गुरुवार यानी आज प्रदेश के कुछ जगहों में बारिश हो सकती है. मानसून की वापसी 30 अगस्त के बाद होगी. जिसके बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आने वाले 3 दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के लोग जबरन वसूली करते हैं, बहन बेटियों को छेड़ते हैं, अश्लीलता करते हैं… सपा का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बजरंग दल को लेकर कही ये बात

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बना एक और कम दबाव का क्षेत्र अभी ओडिशा तट से दूर है. इस कारण, बंगाल की खाड़ी से जो नमी वाली हवाएं आ रही हैं, उनका असर केवल उत्तराखंड से सटे जिलों में ही दिखेगा. बाकी पूरे प्रदेश में फिलहाल कोई खास बारिश नहीं होगी. हालांकि, 30 अगस्त से हालात बदलेंगे. हवाओं की दिशा और दबाव क्षेत्र में बदलाव आएगा, जिससे मॉनसून फिर से मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें- प्यार या फिर हवस? 5 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, सबकुछ छोड़ के प्रेमी के साथ हुई फरार

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

आज यानी 28 अगस्त को कुछ जगहों पर ही बारिश हो सकती है. लेकिन इसे लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 29 अगस्त से मौसम फिर से बदलेगा. जिसके बाद प्रदेश के दोनों हिस्सों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 30 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.