नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (National Morning News Brief): कल (27 अगस्त 2025) की खबरों में नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: माता वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या 41पहुंची, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप का नया दावा, दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब, ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ा तनाव प्रमुख रही।

1. माता वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या 41पहुंची

माता वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या 41 पहुंच गई है। वहीं हादसे के बाद कई लोग लापता है, इससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। विगत मंगलवार की दोपहर भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मार्ग पर अर्धकुमारी गुफा मंदिर के पास लैंडस्लाइड हो गया था। हादसा दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ, जो 12 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग के लगभग बीच का हिस्सा है। भारी बारिश के कारण पहाड़ के ऊपर से आया सैलाब सबकुछ बहाते हुए ले गया। यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पूरी खबर पढ़े…

2. भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप का नया दावा

आज से भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ (50 percent US tariff on India) लागू हो गया है। भारतीय समयामुसार 27 अगस्त सुबह 9 बजे से यह टैरिफ प्रभावी हो गया है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) रुकवाने के लिए डींग हांका है। लगभग दो दर्जन से ज्यादा बार इस कहानी को सुना चुके ट्रंप ने एक बार फिर से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने और इस दौरान पीएम मोदी संग कॉल को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी को कॉल कर कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान से युद्ध नहीं रोकता है तो इतना हैवी टैरिफ (Tariff) लगाएंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा।

पूरी खबर पढ़े…

3. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब

Spacex Starship Rocket Test Successfull: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट का 10वां टेस्ट आज 27 अगस्त को किया गया, जो पूरी तरह कामयाब रहा। रॉकेट को सुबह 5:00 बजे टैक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया था। ये टेस्ट 1 घंटे 6 मिनट का था। इस मिशन में पहली बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े गए।

पूरी खबर पढ़े…

ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ा तनाव

World Media Reaction On Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में नई चुनौती उत्पन्न हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कदम भारत के रूस से तेल खरीद जारी रखने के विरोध में उठाया। 27 अगस्त, 2025 से यह टैरिफ प्रभाव में हैं। भारत अमेरिका का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है, इसलिए इस फैसले ने वैश्विक मंच पर ध्यान खींचा और कई मीडिया संस्थानों ने इसे “बड़ा झटका” बताया।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

राहुल गांधी बुलेट पर बहन प्रियंका को बैठाकर बिहार की सड़कें नापते दिखेः Priyanka-Rahul Gandhi Bullet Drive Video: राहुल गांधी इस वक्त बिहार में वोटर अधिकार यात्रा (Bihar Vote Rights Rally) कर रहे हैं। यात्रा के 11वें दिन (बुधवार) को उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ दरभंगा में एक बाइक रैली निकाली। इस दौरान राहुल गांधी का एक अलग नजारा देखने को मिला। राहुल गांधी बुलेट पर बहन प्रियंका गांधी को बैठाकर बिहार की सड़कें नापते दिखे। इस दौरान राहुल गांधी काफी खुश दिखाए दिए। उनके चेहर पर मुस्कान साफ दिख रही थी। इस मुस्कान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसमें भाई-बहन का प्यार तो बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में जुट रही भीड़ से देखा सजा रहा है। (पूरी खबर पढ़े)

ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटायाः US Federal Reserve: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक (Lisa Cook) को उनके पद से हटा दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। लिसा कुक को 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था। वहीं दूसरी इस कदम ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। (पूरी खबर पढ़े)

बाबा रामदेव ने अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयानों पर दी कड़ी प्रतिक्रियाः Baba Ramdev on Aniruddhacharya: योगगुरु बाबा रामदेव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयानों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा कि जो व्यक्ति देश और समाज के लिए किसी क्षेत्र में योगदान नहीं देता, वह सनातन धर्म का गुरु नहीं हो सकता और ऐसे लोगों को गुरु कहना बंद कर देना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

डोनाल्ड ट्रंप का मानसिक संतुलन बिगड़ाः Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानसिक संतुलन (Donald Trump Mental Balance) बिगड़ रहा है। ये दावा अमेरिका के दो प्रमुख मनोवैज्ञानिकों ने किया है। अमेरिका के दो प्रमुख मनोवैज्ञानिक डॉ. हैरी सेगल और डॉ. जॉन गार्टनर ने डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि 79 वर्षीय ट्रंप में फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m