अमेठी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने पति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी. खूनी वारदात के बाद दोनों कुछ घंटों तक लाश को घर में छिपाए रखा. वहीं जब झगड़े की जानकारी बड़ी बेटी को लगी तो वह लखनऊ से घर पहुंची. उसके बाद घटना का खुलासा हुआ. बड़ी बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के लोग जबरन वसूली करते हैं, बहन बेटियों को छेड़ते हैं, अश्लीलता करते हैं… सपा का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बजरंग दल को लेकर कही ये बात
बता दें कि पूरा मामला गौरीगंज के चंदईपुर गांव का है. जहां रहने वाले किसान रामअजोर चौहान (52) की पत्नी से चक्की में गेंहू रखने को लेकर विवाद हुआ. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि पत्नी लखराजी गुस्से में रामअजोर चौहान को पीटना शुरू कर दिया. मां-बाप को लड़ता देख मौके पर बेटी अमिता भी पहुंची और अपनी मां का बचाव करते हुए लाठी-डंडे से पीट दिया. मां-बेटी ने इतना पीटा कि रामअजोर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को गर्भपात की अनुमति देने में देरी करना अनुचित- इलाहाबाद हाईकोर्ट
वहीं घटना के बाद दोनों ने घर में ही लाश को छिपा दिया. हालांकि, रामअजोर की बड़ी बेटी को झगड़े की जानकारी लग गई और वह लखनऊ से अपने घर पहुंची तो वारदात का पता चला. उसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें