रायपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपना एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निजी अस्पतालों के लंबित क्लेम दावों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रावधानित राशि में से 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वित्त विभाग द्वारा राशि रिलीज होने के साथ ही निजी अस्पतालों को उनके बकाया दावों का भुगतान होना शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि शासन राज्य नागरिकों के हितों के प्रति सजग है और निजी अस्पतालों को राशि को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

राज्य शासन स्तर से अस्पतालों को भुगतान शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही समस्त बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के निजी अस्पताल संचालकों ने गत दिनों आयुष्मान योजना का भुगतान लंबित होने के चलते आगामी एक सितंबर से योजना के तहत इलाज नहीं करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद कई अस्पातलों ने आयुष्मान योजना से इलाज भी बंद कर दिया था. इसे मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गंभीर मुद्दा बताते हुए राज्य सरकार पर हमला शुरू कर दिया था.

750 करोड़ से ज्यादा बकाया

आईएमए के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों का 750 करोड़ से ज्यादा का भुगतान बाकी है. पिछले 6 माह से इस योजना के तहत भुगतान नहीं होने पर आईएमए ने 1 सितंबर से इस योजना के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी थी.