दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Delhi Morning News Brief): कल (27 अगस्त 2025) AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर 19 घंटे चली ED की रेड, गुरुग्राम STF ने मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटर किए गिरफ्तार, दिल्ली में स्कूली बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत, एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी, सौरभ भारद्वाज ने PMLA के तहत ED की कार्रवाई पर उठाए सवाल. प्रमुख खबरें रहीं।

1 AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर 19 घंटे चली ED की रेड, बोले-
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने लगभग 19 घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी के बाद ED अधिकारी वहां से चले गए, जबकि AAP कार्यकर्ताओं ने सौरभ भारद्वाज को कंधे पर उठाकर नारेबाजी की. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर ईमानदारों के यहां भी छापेमारी होगी, तो देश में ईमानदारी कौन बचाएगा. उन्होंने ED को चुनौती देते हुए कहा, “अरेस्ट करना है तो कर लो, मैं दो साल जेल जाने के लिए तैयार हूं. हम अरविंद केजरीवाल के चेले हैं और किसी से डरते नहीं.”

2 गुरुग्राम STF ने मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटर किए गिरफ्तार
STF ने गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये शूटर मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की हत्या की योजना बनाकर आए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का संपर्क विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों से था. STF को इस साजिश का पहले से इनपुट मिला था, जिसके बाद एक्शन लिया गया. बताया जा रहा है कि ये शूटर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार होकर घूम रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हो चुका है. जुलाई में लखनऊ में उन पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की थी, लेकिन उनकी कार तेज रफ्तार से निकल जाने के कारण वह बाल-बाल बच गए थे.

3 दिल्ली में स्कूली बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना(Vinay Saxena) और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल स्कूल से 24 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए चलाई जाएंगी। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने पहली बार अपनी स्पेशल हायर सर्विस के तहत तय शुल्क पर किसी स्कूल मैनेजमेंट को नई एयर कंडीशंड लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई हैं। इससे पहले स्कूली बच्चों के लिए डीटीसी केवल नॉन-एसी बसों की सुविधा देता था।

4 एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ वकीलों की हड़ताल बुधवार (27 अगस्त) को पांचवें दिन भी जारी रहेगी। बार एसोसिएशन्स ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने के आदेश का वकील विरोध कर रहे हैं। मंगलवार (26 अगस्त) को वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन भी किया। इससे पहले शुक्रवार से ही दिल्ली की जिला अदालतों में वकील कामकाज ठप कर चुके हैं और आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली हाई कोर्ट में एलजी की अधिसूचना को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका एडवोकेट कपिल मदान ने दाखिल की है।

5 सौरभ भारद्वाज ने PMLA के तहत ED की कार्रवाई पर उठाए सवाल
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली एनसीआर में आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से जुड़े कथित घोटालों की जांच के सिलसिले में हुई है। सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया कि 13 ठिकानों पर छापे पड़े हैं, लेकिन उन ठिकानों की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक, ED की जांच उन परियोजनाओं और संबंधित वित्तीय लेनदेन पर केंद्रित है, जहां करोड़ों रुपये का कथित गबन और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने तक सभी ठिकानों और संबंधित दस्तावेजों का खुलासा नहीं किया जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए नया अभियान
दिल्ली की सड़कों पर आवारा कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने ACB नियम 2023 के तहत बड़ा अभियान छेड़ा है। इस अभियान के तहत कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि उनकी आबादी पर नियंत्रण हो सके और इंसानों व जानवरों के बीच संतुलन और सह-अस्तित्व सुनिश्चित किया जा सके।

दिल्ली के समयपुर बादली में नाबालिग ने शख्स के ऊपर चढ़ाई कार
दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक दर्दनाक हादसा 16 साल के नाबालिग ने कार से 32 वर्षीय सुजीत मंडल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सुजीत कार में फंस गए और नाबालिग चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 600 मीटर तक घसीटा। गंभीर चोटों के चलते सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना समयपुर बादली की एक पीवीसी पाइप फैक्ट्री के पास हुई, जहां सुजीत काम करते थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नोएडा में 10 करोड़ की GST चोरी, भारतीय और चीनी नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली-NCR के नोएडा में एक चीनी महिला को 10 करोड़ रुपये की GST चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने साथी के साथ मिलकर टीवी स्क्रीन बनाने की कंपनी चला रही थी। जीएसटी विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने TAX की गलत कैटेगरी दिखाकर करोड़ों रुपये का राजस्व बचाया। विभाग की पड़ताल में यह भी सामने आया कि कंपनी ने व्यवस्थित तरीके से लंबे समय से टैक्स चोरी की योजना बना रखी थी। गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार चीनी महिला को मेरठ स्थित GST कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में महिला के भारतीय साथी की भूमिका भी जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने बताया कि टैक्स चोरी से जुड़े ऐसे मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और विदेशी नागरिकों की भूमिका की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

सौरभ भारद्वाज से मिले मनीष सिसोदिया, कहा-‘‘फर्जी रेड से ‘‘आप’’ नहीं डरेगी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की. यह मुलाकात उस समय हुई, जब मंगलवार को ईडी ने भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक