रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी पुलिस लाइन में एक दुखद घटना सामने आई है। गंधवानी पुलिस लाइन में रह रहे आरक्षक दिनेश भवदीया, पिता चंपालाल भवदीया ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह मामला गंधवानी थाना क्षेत्र का है, जहां दिनेश टांडा थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।
READ MORE: मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
आरक्षक दिनेश ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा
जानकारी के मुताबिक आरक्षक दिनेश ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और इसके कारण नौकरी में परेशानी का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मानसिक और शारीरिक पीड़ा को आत्महत्या का कारण बताया है। इस नोट के आधार पर गंधवानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी हैंडराइटिंग और अन्य तथ्यों की जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी
दिनेश लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दिनेश लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके कारण उनकी नौकरी पर भी असर पड़ रहा था। गंधवानी पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें