सीतामढ़ी/बिहार। बिहार में INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जनता का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। सीतामढ़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CPI(ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राजद नेता संजय यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला और यात्रा को ऐतिहासिक आंदोलन करार दिया।
सरकार को गद्दी से हटाना जरूरी
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा हमें इस यात्रा में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और हर दिन यह प्रतिक्रिया बढ़ती जा रही है। यह पूरे बिहार में एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत है, जो बेहद जरूरी है। SIR के जरिए करीब 1.5 से 2 करोड़ मतदाताओं के नाम काटने की साजिश हुई है। हमारी मांग है कि जिनके नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से हटाए गए हैं, उन्हें तुरंत जोड़ा जाए। आने वाले चुनाव में हर वोट का सही इस्तेमाल कर इस सरकार को चोट पहुंचाना होगा। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल धोखा दिया है, अब इस धोखेबाज सरकार को गद्दी से हटाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के मूल अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी।
निर्णय से यह सरकार डर रही
वहीं राजद नेता संजय यादव ने भी यात्रा को जनता का आशीर्वाद करार दिया। उन्होंने कहा इस यात्रा को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिल रही है। बिहार का बच्चा-बच्चा अब अपना अधिकार मांग रहा है। जनता के जिस निर्णय से यह सरकार डर रही है और जो वोट जनता का सबसे मारक हथियार है, उसी को छीनने की कोशिश हुई थी। लेकिन अब बिहार की जनता ने ठान लिया है कि बदलाव होना तय है। यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब जन आशीर्वाद यात्रा’ में बदल चुकी है।
वोटर अधिकार के लिए एकजुट करेगी
INDIA गठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि उनका वोट कितना कीमती है और इसे किसी भी कीमत पर छीना नहीं जा सकता। सीतामढ़ी से शुरू हुई यह मुहिम बिहार के कई जिलों में जाएगी और लोगों को वोटर अधिकार के लिए एकजुट करेगी। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, किसान, छात्र और महिलाएं शामिल हो रहे हैं, जिससे महागठबंधन का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक