आगरा. चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी को जयपुर के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया है. बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी पर 9 करोड़ की ठगी का गंभीर आरोप है. प्रखर गर्ग बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान करके चर्चाओ में आया था. हालांकि, सरकार ने लेने से इंकार कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में अश्लीलताः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
बता दें कि बिल्डर प्रखर गर्ग ने अपने परिचित अरुण सोंधी के साथ एक होटल का सौदा किया था. जिसके लिए अरुण सोंधी ने प्रखर गर्ग को 9 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन प्रखर गर्ग ने होटल का बैनामा नहीं कराया. जिसके बाद अरुण सोंधी ने अपने पैसे वापस मांगे. कई बार पैसे मांगने के बाद प्रखर गर्ग ने अरुण सोंधी को 2 करोड़ का चेक दिया था, जो बैंक से बाउंस हो गया. जिसके बाद अरुण सोंधी ने बिल्डर प्रखर गर्ग, उसकी पत्नी राखी गर्ग समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें- कातिल ‘प्रिया’ की खूनी प्रेमकहानीः पहले की लवमैरिज, फिर गैरमर्द से लड़ा बैठी इश्क, नए के लिए पुराने प्यार को दी मौत, अब 4 साल बाद…
वहीं कोर्ट ने बिल्डर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी किए थे, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर ऐशो-आराम की जिंदगी काट रहा था. हालांकि, पुलिस ने दोनों को जयपुर के एक होटल से दबोच लिया. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें