कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अंधमूक बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब यादव कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम लड़की भगाने के एक आरोपी को पकड़ने के लिए जा रही थी। तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई।

READ MORE: बड़ी खबरः बीजेपी नेता के घर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड किए फायर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हादसे में एएसआई दानी सिंह नरते और आरक्षक आशुतोष भारती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय सहित पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने टक्कर मारने वाली बोलेरो की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

हादसा या हत्या-पुलिस जांच में जुटी

प्रधान आरक्षक संजीवनी नगर थाने से पहले शहर के कई थानों मे पदस्थ रह चुके हैं। अभिषेक कई बार अपराधियों से अकेले भी भिड़ चुके हैं। टीआई ने टास्क दिया था कि अंधमूक बाइपास के अपराधी सक्रिय है। जिन्हें पकड़ना है।

बुधवार रात को जब वे सड़क किनारे खड़े होकर बस से आ रहे अपराधी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को जान बूझकर तो अंजाम नहीं दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H