लखनऊ. संत कबीर नगर के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को फर्जी फर्मों से मिलीभगत के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि संत कबीर नगर में पंजीकृत फर्म यादव इंटरप्राइजेज को अनियमित रूप से पंजीयन जारी किया और समय से सत्यापन नहीं किया. इसका फायदा उठाते हुए फर्म ने 18.97 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी हड़प ली.
इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में अश्लीलताः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
बता दें कि बोगस फर्मों की छानबीन के अभियान में अब तक करीब आधा दर्जन अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं. इसी क्रम में की गई जांच में पाया गया कि यादव इंटरप्राइजेज ने 18.97 करोड़ का बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट आईटीसी हड़प ली.
इसे भी पढ़ें- कातिल ‘प्रिया’ की खूनी प्रेमकहानीः पहले की लवमैरिज, फिर गैरमर्द से लड़ा बैठी इश्क, नए के लिए पुराने प्यार को दी मौत, अब 4 साल बाद…
वहीं जांच में पाया गया कि यादव इंटरप्राइजेज ने 18.97 करोड़ का बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दिल्ली की फर्म राधे इंटरप्राइजेज और हरियाणा की फर्म एल्फा इंटरप्राइजेज को पासऑन की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें