पटना। बिहार में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इन आतंकियों के नाम हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों के नाम, पासपोर्ट से जुड़ी डिटेल और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं।
नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल हुए
सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण बिहार को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी
PHQ ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भागलपुर समेत अन्य संवेदनशील जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं।
संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचना दें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी को तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें। सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चला रही हैं।
पासपोर्ट डिटेल साझा
पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी विवरण सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ साझा कर दिए हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में वारदात कर सकते हैं, इसलिए बिहार समेत पूरे देश में सतर्कता बढ़ाई गई है।
विशेष निगरानी रखी जा रही है
बिहार PHQ के इस हाई अलर्ट के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्थाएं सख्त कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक