पटना। बिहार में आतंकी अलर्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी की यात्रा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल होने की आशंका के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा कारणों से वे कहीं नहीं रुके
राहुल गांधी सीतामढ़ी में जिस कैंप में ठहरे थे, वहां से सीधे जनकपुर स्थित जानकी मंदिर पहुंचे। रास्ते में कई जगह स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे कहीं नहीं रुके। मंदिर में दर्शन के बाद उनका रोड शो होना था, जिसे कैंसिल कर दिया गया। राहुल गांधी अब खुले वाहन की बजाय बंद गाड़ी से सफर कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें दोपहर 12 बजे मोतिहारी पहुंचना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे एक घंटे पहले ही पहुंच गए और बीच में कहीं नहीं रुके।
नेपाल बॉर्डर से घुसे आतंकी
पुलिस मुख्यालय के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी – हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) – अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे। इन आतंकियों की तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कर दी गई हैं।
सीमावर्ती जिलों में अलर्ट
PHQ ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर सीमावर्ती जिले – सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भागलपुर और अन्य जिलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा BSF संभालती
नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा SSB के जिम्मे है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा BSF संभालती है। बिहार से नेपाल का करीब 729 किमी लंबा बॉर्डर लगता है, जिससे आतंकियों की आवाजाही की संभावना को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि लोग संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना स्थानीय थाने या हेल्पलाइन को दें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक