Kerala Cricket League 2025, Ahammed Imran : इन दिनों केरल क्रिकेट लीग 2025 की धूम है. इस सीजन केरल को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो संजू सैमसन पर भी भारी पड़ रहा है. उसे दूसरा संजू कहा जा रहा है. वो हर मैच में आता है और छक्कों की बारिश करता है. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये युवा स्टार.

Kerala Cricket League 2025, Ahammed Imran : इन दिनों एशिया कप 2025 का माहौल गर्म है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में चुने गए संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में बल्ले से धूम मचा रहे हैं. उन्होंने दूसरे सीजन के पहले 4 मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 223 रन बनाकर ओपनिंग की दावेदारी मजबूत कर ली है, ये तो हुई संजू की बात, लेकिन हम यहां उस खिलाड़ी के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसने केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू से भी गजब कमाल किया है. वो अब तक 5 मैचों में 69.40 की औसत से 347 रन कूट चुका है. आलाम ये है कि हर मैच में वो क्रीज पर आता है और चौके-छक्कों की बारिश करके चला जाता है.
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो 5 पारियो में 42 चौके और 13 छक्के लगा चुका है. मतलब कुल 55 चौके-छक्के. इस खिलाड़ी की उम्र महज 19 साल है, लेकिन खेलने का अंदाज ऐसा कि कई स्टार खिलाड़ियों पर भारी पड़े. ये कोई और नहीं बल्कि 19 साल के अहमद इमरान हैं, जिन्हें दूसरा संजू सैमसन और केरल का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. इस बैटर ने गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है. उन्हें ये फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सा बॉलर है. इमरान आते ही तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं.
केरल क्रिकेट लीग 2025 में अहमद इमरान की 5 पारियां
पहला मैच- 61 रन (44 गेंदों में)
दूसरा मैच- 100 रन (55 गेंदों में)
तीसरा मैच- 16 रन (14 गेंदों में)
चौथा मैच- 72 रन (40 गेंदों में)
पांचवा मैच- 98 रन (49 गेंदों में)
अहमद इमरान ने हाल ही में खेले गए मैचों में लगातार बेहतरीन पारियां खेली हैं. उनके स्कोर खुद उनकी क्षमता की कहानी कहते हैं. इन पारियों से साफ है कि यह खिलाड़ी सिर्फ रनों के लिए नहीं खेलता, बल्कि तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव डालता है. शतक और नर्वस नाइन्टीज जैसी पारियों से यह साबित होता है कि इमरान बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं.
संजू से आगे चल रहे इमरान
केरल क्रिकेट लीग 2025 में अहमद इमरान अभी टॉन रन स्कोरर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 347 रन कूटे हैं. वो इस सीजन त्रिशूर टाइटन्स टीम के लिए खेल रहे हैं. दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 223 रन किए हैं.
संजू सैमसन से तुलना क्यों?
संजू सैमसन की पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में है, जो स्टाइलिश शॉट्स, पावर हिटिंग और सटीक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. अहमद इमरान के खेल में भी यही गुण दिखाई दे रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट, बड़े शॉट खेलने की क्षमता और तेजी से स्कोर बनाने का तरीका उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है. खास बात यह है कि अहमद ने कम उम्र में ही क्रिकेट की बारीकियों को समझ लिया है और दबाव की परिस्थितियों में शांत रहकर खेलते हैं. वो केरल से ही आते हैं, जहां से संजू ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. इसलिए उन्हें दूसरा संजू सैमसन कहा जा रहा है.
केरल को मिला नया सितारा
केरल क्रिकेट लंबे समय से एक स्थायी बल्लेबाज की तलाश में रहा है जो टीम को बड़े मंच पर रिप्रेजेंट कर सके. अहमद इमरान के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि आने वाले समय में वह न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं. अगर वो इसी तरह से कुछ सीजन और खेल गए तो आईपीएल में उनकी एंट्री हो सकती है. जिसके बाद अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल सकते हैं, हालांकि ये सफर मुश्किल भरा होगा, इसके लिए उन्हें लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.
कौन हैं अहमद इमरान?
भारतीय क्रिकेट को केरल ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम है संजू सैमसन. अब एक और युवा बल्लेबाज केरल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहा है. 2006 में जन्मे अहमद इमरान ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपने दमदार खेल से सबका ध्यान खींचा है. क्रिकेट फैंस उन्हें “केरल का अगला संजू सैमसन” कहने लगे हैं. अहमद इमरान बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बैटर हैं. उनके खेलने का अंदाज आक्रामक है. तिरुवनंतपुरम में जन्मे इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में उनके नाम 75 रन हैं. वहीं लिस्ट एक 4 मैचों में 98 रन किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक