पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd) इस वक्त शेयर बाजार में सुर्खियों में है. गुरुवार को कंपनी के शेयर में अचानक तेजी आई और स्टॉक पर 5% का अपर सर्किट लग गया. इसके बाद इसकी कीमत 18.95 रुपये पर जाकर थम गई. मंगलवार को यह शेयर 18.05 रुपये पर बंद हुआ था.
300 करोड़ का सोलर पावर प्रोजेक्ट
तेजी की असली वजह कंपनी की बड़ी घोषणा है. जेपी ग्रुप ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बीना में अपने 500 मेगावाट थर्मल प्लांट की जगह पर 50 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹300 करोड़ की लागत आएगी. हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि इस योजना को अमल में लाने के लिए कई तरह की मंजूरियां और लोन देने वाले बैंकों की सहमति जरूरी होगी.
कंपनी का मौजूदा बिजनेस और इनकम
वार्षिक रिपोर्ट (जून 2025) के मुताबिक, कंपनी के पास अभी तीन पावर प्लांट हैं जिनसे मिलकर 2,220 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. इसके बावजूद, जून तिमाही में कंपनी की कुल इनकम घटकर ₹1,630 करोड़ रह गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा ₹1,779 करोड़ था.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न: बैंकों और LIC का भरोसा
इस स्टॉक में बड़े निवेशकों की मजबूत पकड़ है. जून 2025 तक के डेटा के मुताबिक, बैंकों के पास कंपनी की 15.47% हिस्सेदारी है. इसमें
- ICICI बैंक – 9.97%
- केनरा बैंक – 2.44%
- यूको बैंक – 1.08%
की हिस्सेदारी शामिल है. इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने भी इसमें भरोसा दिखाया है. एलआईसी के पास कंपनी के कुल 1.36% शेयर हैं.
तिमाही नतीजे: प्रॉफिट में गिरावट
फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर ₹278.13 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹348.54 करोड़ था. यानी करीब 20% की गिरावट दर्ज की गई है. यह नुकसान मुख्यतः रेवेन्यू कम होने की वजह से हुआ.