देहरादून. उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. आपदा के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है. उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा बंद कर दी गई है. वहीं केदारनाथ औऱ बद्रीनाथ धाम में भी लोगों की संख्या कम ही देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में अश्लीलताः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. अब तक चारधाम में 42.54 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा बंद है, जबकि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन तीन से पांच हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. बदरीनाथ धाम मार्ग पर कमेड़ा, लामबगड़ भूस्खलन के कारण भूस्खलन से यात्रा बाधित हो रही है. जबकि, केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन एक बड़ी चुनौती है.

कहां कितने तीर्थयात्री पहुंचे

केदारनाथ 14.80 लाख
बदरीनाथ 12.78 लाख
गंगोत्री 6.69 लाख
यमुनोत्री 5.86 लाख
हेमकुंड साहिब 2.49 लाख