परवेज खान, शिवपुरी। जिले के भौंती क्षेत्र में कथा वाचन के दौरान कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर समाज विशेष और भारतीय संविधान के खिलाफ टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने आपत्ति जताई एवं पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मछली गैंग पर मानव अधिकार आयोग सख्तः मत्स्य विभाग की संलिप्तता उजागर, अफसरों को नोटिस जारी
कानून को जलाने की बात
ग्राम बुडेरा थाना बामोरकला निवासी मनोज अहिरवार ने थाना भौंती में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन में उल्लेख किया गया कि 14 अगस्त को कथा मंच से कथावाचक ने बहुजन समाज और सीसी- एसटी, ओबीसी वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और कानून को जलाने तक की बातें कहीं है।
फर्जी कॉल ने ले ली युवक की जानः टीआई के नाम से फोन पर दी धमकी, डर के कारण युवक ने लगा ली फांसी
कहते हैं कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ उनके
वीडियो में कथावाचक बाल विहारी शास्त्री कहते नजर आ रहे हैं कि “बाबा साहब 11 साल के लिए आरक्षण लागू करके गए थे। फिर भी तीनों सवर्ण समाज अब तक शांत है ताकि तुम लोग आगे बढ़ सको। लेकिन अब कुछ लोग श्रीराम को मानने से इनकार कर रहे और कहते हैं कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ उनके हैं।
मामला दर्ज कर विवेचना शुरू
अगर तीनों सवर्ण समाज एक हो जाए तो हम उनके कानून को भी नहीं मानेंगे। हम राम राज्य को मानेंगे। कुछ लोग कानून की आड़ में बावरे हो रहे हैं, हम ऐसे कानून को भी जला देंगे। पुलिस ने पेन ड्राइव और आवेदन के आधार पर कथावाचक बाल विहारी शास्त्री के खिलाफ धारा 196, 299 BNS में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें