रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार भारी बारिश से आई बाढ़ के चलते कई गांवों के मुख्यालयों से संपर्क टूट चुके हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टरों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री व राहत राशि का तत्काल वितरण के निर्देश दिए. साथ ही, प्रभावित गांवों में सड़क संपर्क एवं बिजली आपूर्ति बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी सचिवों को भी अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुंचे और किसी को कोई तकलीफ न हो.

प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. हम सभी मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और बस्तर को शीघ्र ही इस प्राकृतिक आपदा से उबारकर विकास की नई दिशा देंगे.

CM का Tweet:

दंतेवाड़ा के 100 गांवों का मुख्यालय से टूटा संपर्क

बता दें, बस्तर संभाग में तीन दिनों की मूसलाधार बारिश से भीषण बाढ़ आई है. दंतेवाड़ा जिले के 100 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है और 200 से ज्यादा मकान ढह गए हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 2196 लोगों को 43 राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.

नदियों का दिखा रौद्र रूप

इंद्रावती, शंखनी और डंकनी नदियों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हाईवे और कई पुल बह जाने से यातायात ठप हो गया. करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा नुकसान का अनुमान है. मौसम विभाग ने बस्तर सहित 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिलों में राहत-बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने और हर प्रभावित परिवार तक समय पर सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m